कजरात नावाडीह में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर शराब बरामद — महिलाओं का हंगामा, पथराव से तनाव Palamu news today rbc channel
![]() |
काजरात नवाडीह |
हुसैनाबाद (पलामू): रिपोर्ट कृष्णा यादव
झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित कजरात नावाडीह गांव में मंगलवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ हुसैनाबाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। हुसैनाबाद थाना के एसआई सुबोध कुमार और दंगवार ओपी के एएसआई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 25 लीटर से अधिक देशी व अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, निर्माण सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
छापेमारी शिव लखन पासवान, हरिलाल पासवान, रामशीष पासवान और नीतू कुंवर के घरों में की गई। पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी मौके से फरार हो गए। इसके बाद बिगहा टोला में तपेश्वर पासवान के घर भी तलाशी ली गई, जहां से भी शराब निर्माण के सबूत मिले।
कार्रवाई के बाद बवाल, पुलिस पर महिलाओं ने बोला शब्दों का हमला, ग्रामीणों पर पथराव
छापेमारी समाप्त होते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शराब कारोबारियों के परिजनों ने न सिर्फ पुलिस पर कटाक्ष किया, बल्कि आस-पास के ग्रामीणों से भी गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे जिससे माहौल गर्म हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगवार ओपी से एएसआई विजय कुमार सिंह, हवलदार जगदीश और अन्य पुलिसकर्मी दोबारा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया।
ग्रामीणों का फूटा ग़ुस्सा, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि बार-बार की कार्रवाई के बावजूद कजरात गांव में अवैध शराब का धंधा नहीं रुक रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इस कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई गई तो वे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस कप्तान, उपायुक्त और मद्य निषेध विभाग — से सीधे शिकायत करेंगे।
सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब बना प्रशासन के लिए सिरदर्द
कजरात नावाडीह जैसी सीमावर्ती बस्तियां वर्षों से अवैध शराब निर्माण का गढ़ बनी हुई हैं। हालिया छापेमारी से यह साफ है कि ये नेटवर्क अब इतने मजबूत हो चुके हैं कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी उनके परिजन खुलेआम हंगामा कर रहे हैं। यह प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अब केवल छापेमारी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की ज़रूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं