गुड़िया प्रवीण ने दिया नामांतरण आवेदन, हुसैनाबाद CO ने किया स्थलीय औचक निरीक्षणGudiya Praveen gave name transfer application, Hussainabad CO did surprise inspection on the spot
![]() |
औचक निरीक्षण करने पहुंचें CO हुसैनाबाद |
गुड़िया प्रवीण ने दिया नामांतरण आवेदन, हुसैनाबाद CO ने किया स्थलीय औचक निरीक्षण
हुसैनाबाद (पलामू), 8 मई 2025:
हुसैनाबाद के सैयद टोली क्षेत्र में स्थित भूमि को लेकर नामांतरण वाद संख्या 3100/2024-25, 94/2025-26, और 3098/2024-25 के संदर्भ में गुड़िया प्रवीण उर्फ फरजाना, पत्नी स्वर्गीय डॉ. सैयद नादिर अब्बास रिज़वी, ने अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन 29/4/2025 दिया था जिसमें कहा गया है कि खाता संख्या 222 एवं 80, प्लॉट संख्या 1331 और 1332 की जमीन पर उनका वैध अधिकार है, जो उन्हें उनके पति द्वारा तैयार की गई विधिसम्मत वसीयत के माध्यम से प्राप्त है और उसपर वो काबिज़ दखील हैं
फरजाना ने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताते हुए कहा था कि वह वर्तमान में 'इद्दत' की अवधि में हैं, अतः स्वयं उपस्थित नहीं हो सकतीं। उन्होंने आग्रह किया था कि उनकी लिखित आवेदन को रिकॉर्ड में शामिल किया जाए और निष्पक्ष निर्णय लिया जाए।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी ने आज, औचक निरीक्षण 8 मई 2025 को, स्वयं भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ सीआई संतोष कुमार एवं कर्मचारी आशीष रंजन भी थे। निरीक्षण के दौरान आमिर रिज़वी उर्फ गुड्डू और फरहत नादिर रिज़वी, के दो भाई भी उपस्थित थे ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मौके अंचल अधिकारी ने स्वर्गीय डॉक्टर नादिर अब्बास रिज़वी की वसीयत एवं उनकी पत्नी के द्वारा नामांतरण के लिए दिए गए आवेदनों के आलोक में औचक निरीक्षण किया भूमि की स्थिति का जायजा लिया खास बात ये देखने को मिली कि गुड़िया प्रवीण उर्फ फरजाना ने इस्लामिक रीति रिवाज ईददत के कारण अपना पक्ष नहीं रखा अब मामले में आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया अंचल कार्यालय द्वारा क्या होगी ये देखना दिल चस्प होगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं