AD

Breaking News

बराही धाम में बनेगा 551 फीट ऊंचा दुर्गा माँ का मंदिर 14 मई को होगा ऐतिहासिक भूमि पूजन विधायक ने कहा धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बनेगा हुसैनाबाद Brahi dham news today rbc channel

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiW0WFDbkPNFtoHGouzHiivxl76Qb18gFnnoxsXdey_ZpGt6DD1jCAJA0rDNe_4WTLAo1x1yglMxKp0jJO6lZYXVWCrtglu
बराही धाम 


हुसैनाबाद, पलामू।

झारखंड का हुसैनाबाद अब देश-दुनिया के धार्मिक मानचित्र पर चमकने को तैयार है। शहर के महावीर जी भवन, जपला में बुधवार को आयोजित भव्य बैठक में बराही धाम निर्माण ट्रस्ट व शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिंदू संगठनों और पूजा समितियों के साथ मिलकर ऐतिहासिक निर्णय लिया – बराही में 551 फीट ऊंची दुर्गा माँ की भव्य प्रतिमा और मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 14 मई को होगा।


बैठक में विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने भावुक होकर कहा,

“अब लोग तीर्थ यात्रा के लिए बाहर नहीं, बराही धाम आएंगे। यह सिर्फ मंदिर नहीं, हमारी आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक बनने जा रहा है। आप सभी तन-मन-धन से जुड़ें, यह हमारी पीढ़ियों की धरोहर होगी।”


विधायक के साथ-साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, ट्रस्ट निदेशक रणधीर कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शशि कुमार सहित शहर के सभी प्रमुख धार्मिक और सामाजिक प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे। संचालन राकेश तिवारी और अध्यक्षता दिनेश प्रसाद कश्यप ने की।


जानकारी के मुताबिक, 7 से 14 मई तक धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला चलेगी। भूमि पूजन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, पड़ोसी राज्यों के नेता, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति तय मानी जा रही है।


शहर की पूजा समितियों और संगठनों ने आयोजन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक होगा, बल्कि हुसैनाबाद को आध्यात्मिक और पर्यटन की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं