हैदरनगर में बड़ा हादसा: 11000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत haidar nagar news today rbc channel
![]() |
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ |
हैदरनगर (पलामू)।
आज सुबह हैदरनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमर सोत गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक बाप और उसका बेटा हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आकर मौके पर ही काल के गाल में समा गए।
मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके पुत्र बिपिन मेहता के रूप में हुई है। बिपिन की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। बिंदु मेहता के परिवार में चार बेटियां भी हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों किसी काम से घर से बाहर मोटर साइकिल से निकले थे, तभी अचानक 11000 वोल्ट का बिजली तार की चपेट में आ गए दोनों की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हैदरनगर पुलिस को दी। घटना हैदर नगर नहर पर हुई है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तार पहले से नीचे गिरा था या बाप-बेटे के गुजरते वक्त ही वह टूटकर गिरा।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पूरा गांव शोक में डूबा है और मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
घटना स्थल:
हैदरनगर प्रखंड के खड़गड़ा नहर सड़क पर दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजन व ग्रामीण मृतकों के शव को उठने नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप:
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को सूचना दिए दो घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी या कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।
कोई टिप्पणी नहीं