AD

Breaking News

हुसैनाबाद में सूफियाना रंग: हजरत दाता पीर बख्श रह.अ.का सालाना उर्स श्रद्धा और मोहब्बत के साथ सम्पन्न husainabad news today rbc channel

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRpWQYu-NvJdGZ-HxjV6sNSX-qY52TLVJkzw-JMirTTozLC8i5NX8Vhwe6LeTvDlDC5jKl_A9RxRnCqAWoStehPx6nREbB
उर्स के अवसर पर सामाजिक वा राजनीतिज्ञ उपस्थिति 


कव्वाली की महफ़िल में झूम उठे श्रोता, सभी धर्मों के लोगों की एकता ने पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल


विशेष उपस्थिति: जे एम एम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन, हुसैनाबाद हरिहरगंज पूर्व विधायक प्रत्याशी शेर अली, जिप उपाध्यक्ष कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, नवाज़िश खान, मुमताज़ खान, सैयद जकी हुसैन, उर्फ शमम् सहित कई गणमान्य


हुसैनाबाद (पलामू):

हुसैनाबाद की सरज़मीं शनिवार की रात एक बार फिर सूफियाना रौशनी से जगमगा उठी, जब हजरत दाता पीर बख्श रह. का सालाना उर्स पूरे श्रद्धा, आदर और सामाजिक सौहार्द्र के साथ सम्पन्न हुआ। मजार शरीफ पर उमड़े अकीदतमंदों की भीड़ ने यह जता दिया कि मज़हब से ऊपर उठकर इंसानियत और मोहब्बत की परंपरा आज भी ज़िंदा है।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhD4rB-5a8srA9TSI47pgha_o_oCuO2MjJxkgf1ZCLF5Gw1ujlou1fVyEW4tCcGQIZTVGvfaO0WBmmCOPxOLF7P0hiqJ0T2
कव्वाला रौनक प्रवीण 


कार्यक्रम की शुरुआत मजार पर चादरपोशी से हुई। सबसे पहली चादर इब्राहिम सेठ और उनकी धर्मपत्नी सायरा बानो ने पेश की। उन्होंने मुल्क और क्षेत्र की खुशहाली के लिए विशेष दुआएं कीं। इसके बाद मजार पर अकीदतमंदों की लम्बी कतार लग गई।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhkEyM-eADQidgpHhsa2pclEok3oyQc03eGAJKnmd4RuI1Y5GDQJm0_8NeNR53jfy69v7BuLJbB3G75h5F6pNpfjBuZgxuw
बाबू गुलाम साबरी कव्वाल 

कव्वाली की रात ने समा बांध दिया

सूफियाना रात की जान बनी कव्वाली की महफ़िल, जिसे बाबू गुलाम साबरी और रौनक परवीन जैसे नामचीन कव्वालों ने सजाया। एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए गए—कभी अल्लाह की शान में, तो कभी मुल्क की मोहब्बत में। श्रोताओं ने पूरी रात ताली और वाहवाही के साथ हर सुर का स्वागत किया। भोजपुरी, नातिया और देशभक्ति गीतों ने इस महफ़िल को और भी खास बना दिया।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjKbcW4nZCUxEsT39drCvgG4wjxWWLB1ZH0uJ3F_7f527zvLxyb-bO3tDhlGbXzm6QheVHQNoRJwaf4Ffvlm_p5AsFVxP1Q
उपस्थिति आम लोगों की

सौहार्द्र की मिसाल बनी ये रात

कार्यक्रम में सभी धर्मों और जातियों के लोग साथ बैठे, साथ झूमे—बिना किसी भेदभाव के। यही है असली भारत, जहां मज़ारों पर दिल जुड़ते हैं और मोहब्बत बंटती है।

इस अवसर पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा, "सूफी संतों की मजारें इंसानियत का पैगाम देती हैं। हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर नफरत से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए।"


प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस मौके पर कई प्रतिष्ठित समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

विशेष रूप से उल्लेखनीय उपस्थिति रही—जे एम एम के वरिष्ठ नेता सह उर्स के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी साहब,हुसैनाबाद विधानसभा सभा के पूर्व प्रत्याशी शेर अली,जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, जो हुसैनाबाद क्षेत्र में सामाजिक समरसता और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को नई गरिमा प्रदान की।

इसके अलावा आरजू खान, नसीम खान, नवाज़िश खान, मुमताज़ खान उर्फ बड़ा बाबू,मसूद आलम और सैयद जकी हुसैन  उर्फ शम्मु जैसे प्रमुख चेहरे भी इस सूफियाना महफ़िल के गवाह बने।


पुलिस प्रशासन की सजगता

कार्यक्रम की सफलता और शांतिपूर्ण आयोजन के पीछे पुलिस प्रशासन की सजग भूमिका रही। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, जिससे आयोजन बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं