AD

Breaking News

हुसैनाबाद की फिज़ाओं में गूंजा सूफियाना रंग, दाता पीर बख्श शाह रह.अ. के उर्स में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब hussainabad news rbc today


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh3rfEy51NVsv8EPY01rCPIah2dxQUVk1hg3Pq5s88sgaUXZGmhfL2KKHBDTev_Q2D11ie22lHyc4j_ThV6kj0C1VtqhWdJ
husainabad news today 


हुसैनाबाद (जपला), 9 मई 2025 — हुसैनाबाद की सरज़मीं एक बार फिर रूहानियत से सराबोर हो गई जब हज़रत दाता पीर बख्श शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक पूरी अकीदत, मोहब्बत और सूफियाना रंग में मनाया गया। तीन दिवसीय यह उर्स 8 मई से शुरू होकर 10 मई की रात कव्वाली की महफिल के साथ संपन्न होगा।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjERgWnK0OE0zBdjrpHiX-M9zYUIXyGE3qkPtDaq42nmWLU9uA5yddXCJXy5jDqZiEq4UNR3zgisDVkO6myxZEaMCIaqPBp
बाबू गुलाम साबरी वा रौनक प्रवीण


क़ुरान ख्वानी, फातेहा और चादर गश्त से हुई उर्स की रूहानी शुरुआत


8 मई की सुबह क़ुरान ख्वानी और देग फातेहा के साथ उर्स का आगाज़ हुआ।  दूसरे दिन शाम होते ही नगर भ्रमण के रूप में चादर गश्त निकाली गई, जो अकीदतमंदों की भीड़ के बीच मजार शरीफ तक पहुंची। मजार पर चादर पोशी कर लोगों ने मुल्क की सलामती और इंसानियत की भलाई के लिए दुआएं कीं।


उलमा-ए-कराम की तक़रीर और नात-ख्वानी ने बांधा सूफियाना समां


रात को आयोजित हुए इस्लामी जलसे में देश भर से आए उलमा-ए-कराम ने शिरकत की। मुख्य सदारत मौलाना मोहम्मद तौफीक आलम मिसबाही रजवी (पलामू) ने की। मंच पर मौलाना खुर्शीद अहमद नूरी, मौलाना अब्दुस्सलाम कौसर (लोहरदगा), शायर-ए-हिंद जाकिर हुसैन (औरंगाबाद), सरफराज़ रहबर (गिरिडीह) और कारी इरफान नवाज़ (पलामू) जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों ने अपने इमानी कलाम और नातों से माहौल को रूहानी रंगों से भर दिया।


कव्वाली की महफिल में फिर बिखरेगी रूहानियत की खुशबू


10 मई की रात कव्वाली की महफिल का आयोजन होगा, जिसे अकीदतमंद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आयोजन को मोहम्मद इब्राहीम ख़ान उर्फ इब्राहीम सेठ के सहयोग से लगातार वर्षों से संपन्न कराया जाता रहा है। जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम और भी शानदार बनता जा रहा है।


शेख मुजाहिद हुसैनाबादी ने की अमन की दुआ


इस मौके पर शायर वा पत्रकार शेख़ मुजाहिद हुसैनाबादी ने दुआ की कि “मुल्क में अमन-चैन कायम रहे और जो बहादुर सिपाही देश की सरहदों की हिफाजत करते हुए शहीद हुए हैं, अल्लाह उनके दरजात बुलंद करे और उनके परिवारों को यह ग़म सहने की ताक़त दे।”


अकीदतमंदों की भारी मौजूदगी ने बनाया उर्स को यादगार


कार्यक्रम में हुसैनाबाद हरिहरगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेर अली, इब्राहीम सेठ, आरजू खान, अजय भारती सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने शिरकत की। चादर पोशी के बाद सभी ने एकजुट होकर देश, समाज और इंसानियत की भलाई के लिए दुआ मांगी।

कोई टिप्पणी नहीं