हुसैनाबाद में कुशवाहा विकास संघ ने और नीट क्वालीफाई छात्रों को किया सम्मानितKushwaha Vikas Sangh honored IIT and NEET qualified students in Hussainabad
![]() |
हुसैनाबाद पलामू न्यूज सम्मान समारोह |
जपला कुशवाहा भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं पर फूल बरसाए गए
हुसैनाबाद (पलामू), रविवार:
कुशवाहा विकास संघ की ओर से जपला देवरी रोड स्थित कुशवाहा भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईआईटी और नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूल वर्षा कर, डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के उन छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया जिन्होंने कठिन परीक्षाएं पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता और महासचिव प्रदीप मेहता ने की।
समारोह में संघ अध्यक्ष मुकेश मेहता, महासचिव प्रदीप मेहता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम (बैराव निवासी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सदस्यों में उदय मेहता, अरविंद कुमार प्रकाश, राम परीखा मेहता, अजय मेहता, सुनील मेहता, नरेश मेहता, रामेश्वर मेहता शामिल थे।
सम्मानित छात्र-छात्राएं:
हिमांशु कुमार – पिता: दिनेश मेहता (फल व्यवसायी), निवासी: मोहम्मदगंज कड़ंडा – नीट में सफलता प्राप्त
अनिकेत कुमार – पिता: डॉ. अरुण कुमार, निवासी: जपला – नीट में सफलता प्राप्त
अभिषेक रंजन – पिता: डॉ. निरंजन कुमार मेहता, निवासी: मिरहिया डीह – नीट में सफलता प्राप्त
रूपक कुमार – पिता: सुरेंद्र प्रसाद मेहता, निवासी: महुआरी जपला – आईआईटी में सफलता प्राप्त
महासचिव प्रदीप मेहता की संवेदनशील प्रतिक्रिया संघ के महासचिव प्रदीप मेहता ने कहा कि,
ये बच्चे सिर्फ अपने परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का गौरव हैं। हमें गर्व है कि क्षेत्र के दबे-कुचले और साधनविहीन वर्ग के बेटे-बेटियों ने कठिन परिस्थितियों में भी सफलता का परचम लहराया। संघ हमेशा ऐसे होनहार युवाओं के साथ खड़ा रहेगा और हर संभव सहयोग देगा।"
समारोह में डॉ. अरुण मेहता, डॉ. उपेंद्र वर्मा, अवधेश मेहता, शिवप्रसाद मेहता समेत समाज के कई अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर संघ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज के अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं