लोहबंधा में मोहर्रम इंतेजामियां कमेटी की अहम बैठक सम्पन्न, इस बार निकलेगा आकर्षक ताजिया An important meeting of Moharram Intezamia Committee concluded in Lohbandha, this time an attractive Tazia will be taken out
![]() |
लोहबंधा न्यूज |
तीन जुलाई को निकलेगा सप्तमी जुलूस, 6 जुलाई को दशमी पहलाम के साथ संपन्न होगा मोहर्रम का त्योहार
✍ संवाददाता – मसउद आलम | हुसैनाबाद/पलामू :
हुसैनाबाद प्रखंड के महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव में हुसैन मोहर्रम इंतेजामियां कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी भव्य और आकर्षक ताजिया निकालने पर सर्वसम्मति बनी।
कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस बार ताजिया निर्माण में लगभग ₹40,000 से ₹50,000 की लागत आने की संभावना है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 3 जुलाई को सप्तमी का जुलूस निकलेगा जबकि 6 जुलाई को दशमी पहलाम के साथ मोहर्रम का पर्व शांति व सम्मान के साथ संपन्न किया जाएगा।
इस अवसर पर कमेटी के अभिभावक तौहीद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी सदस्यों ने मोहर्रम को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
सरपरस्त: मासूम रज़ा
सदर: अख्तर अंसारी
सेक्रेटरी: वसीर आलम
मीडिया प्रभारी: मसउद आलम
शिक्षक: अकबर अंसारी
अन्य सदस्य: हफीज अंसारी, तैयब आलम, असगर अंसारी, असलम अंसारी, मुन्ना अंसारी, परवेज, आरिफ अंसारी, गुलाम मुस्तफा, हासिम अंसारी, आलम, नूरताज अंसारी, इलहाक अंसारी, रिजवान अंसारी, नौशाद अंसारी, असफाक अंसारी, फैजान रजा, नुमान अंसारी, मिस्टर आलम, दिलवर हुसैन, आसिफ अंसारी, मोजाहीद अंसारी
अभिभावक/वरिष्ठ जन:
मौलवी युसूफ अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, मकसुद आलम, गुलाम सरवर अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, नइम अंसारी, नसीम अंसारी, साबीर अंसारी, आलमगीर अंसारी, अजाद हुसैन, जहांगीर अंसारी, अख्तर अंसारी, हदीस अंसारी, रुस्तम अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं