कब्रिस्तान के पास करंट लगने से गाय की मौत, ट्रांसफार्मर की सुरक्षा पर उठे सवालCow dies due to electric shock near cemetery, questions raised on safety of transformer
![]() |
हुसैनाबाद पलामू न्यूज |
हुसैनाबाद (पलामू) | विशेष संवाददाता
हुसैनाबाद के लम्बी गली स्थित कब्रिस्तान में आज एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गाय ट्रांसफार्मर के पास पहुंची, वह अचानक ज़मीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
स्थानीय निवासी उपेंद्र कुमार (वार्ड संख्या 7) ने तत्परता दिखाते हुए नगर पंचायत को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जेसीबी की मदद से गाय के शव को हटाया गया। लेकिन हादसे के बाद लोगों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सिर्फ एक जानवर की मौत है या एक बड़ी लापरवाही की चेतावनी?
बिजली विभाग की चुप्पी पर स्थानीय लोग नाराज़ हैं। बिजली आपूर्ति तो बंद कर दी गई, गाय के शव भी हट गया लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, न ही यह जानने की कोशिश की गई कि करंट आखिर आया कहां से?
स्थानीय समाजसेवी मुजीबुर रहमान उर्फ बब्बन ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा,
इस इलाके में पास में बच्चे खेलते हैं। अगर यह हादसा किसी बच्चे के साथ होता तो क्या तब भी विभाग सोता रहता? पास में ही एक नल भी लगा है ।
लोगों की मांग है कि ट्रांसफार्मर की घेराबंदी की जाए, उचित अर्थिंग की व्यवस्था हो और बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए।
इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया है कि बुनियादी सुरक्षा उपायों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।
बिजली विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल जांच और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं