AD

Breaking News

मोहर्रम में अमन और इंसानियत की मिसाल: अमीर नगर के युवाओं ने झरगड़ा मोड़ पर राहगीरों के लिए जल वितरण शुरू Anexample of peace and humanity in Moharram: The youth of Amir Nagar started distributing water to passersby at Jhargada turn

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjU0tGE9azZ4w6mEwuKWolrJ1QPhlcJtPYJo8ZtNDG1RQRxfE9enLvwCMf1T1m4mt31aj3X7BCbhxWkiuj2qG6HaKwA7Sjv
हुसैनाबाद पलामू 


हुसैनाबाद | संवाददाता

हुसैनाबाद प्रखंड के झगड़ा अमीर नगर स्थित अंजुमन असीराने कर्बला के युवाओं ने मोहर्रम के अवसर पर सामाजिक सौहार्द और मानवता की मिसाल पेश की है।

हुसैन रज़ा, मोहम्मद हुसैन, असद हुसैन, आफ़ताब हुसैन, जिसद हुसैन, सफदर हुसैन, अरमान हुसैन, सामी हुसैन और कैफ़ हुसैन सहित अन्य युवाओं ने मिलकर झरगड़ा मोड़ पर राहगीरों और आम लोगों के बीच ठंडे पानी की बोतलों का वितरण किया।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJtiOLp-sCVQcUQK2PssXw3aGgeSJm50F2B7eAk3rJfGIHkgyu64sODBVxOFQKrYqkyU44X-PYwqX78tFna83ZqtT1W8tU
हुसैनाबाद 

यह सेवा कार्य मोहर्रम की शुरुआत से ही लगातार चल रहा है। युवाओं का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य केवल प्यास बुझाना नहीं है, बल्कि लोगों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम पहुंचाना है।

हुसैन रज़ा ने बताया –

हम चाहते हैं कि मोहर्रम केवल मातम का महीना न रहे, बल्कि इसे सेवा, सब्र और इंसानियत का प्रतीक भी बनाया जाए।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इन युवाओं की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्य समाज में एकता और सहिष्णुता की मजबूत नींव रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं