हुसैनाबाद के लोहबंधा में जन समाधान शिविर का सफल आयोजन हजारों ग्रामीणों ने दर्ज कराई समस्याएं मौके पर हुआ समाधानSuccessful organization of public resolution camp in Lohbandhan of Hussainabad, thousands of villagers registered their problems, the problems were resolved on the spot
![]() |
हुसैनाबाद सीडीपीओ संबोधन करते हुए |
दूर-दराज़ के गांवों से उमड़ी भीड़, प्रशासन की पहल ने पाया जनसमर्थन
हुसैनाबाद (पलामू), झारखंड | संवाददाता मसउद आलम
हुसैनाबाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा शनिवार को लोहबंधा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में जन समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर हुसैनाबाद अनुमंडल के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत के नागरिकों की समस्याओं को मौके पर ही सुनने और समाधान हेतु आयोजित किया गया था।
![]() |
हुसैनाबाद सीडीओ |
प्रशासनिक अमले की मौजूदगी और नेतृत्व में शिविर रहा प्रभावशाली
इस शिविर का नेतृत्व कर रहे थे:
एसडीपीओ सह आईपीएस अधिकारी श्री एस. मोहम्मद याकूब
एसडीओ श्री ओम प्रकाश गुप्ता
अभियान एएसपी श्री राकेश सिंह
थाना प्रभारी श्री सोनू कुमार चौधरी
इनकी मौजूदगी में ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
![]() |
गौरांग महतो ऐलआरडीसी |
सैकड़ों समस्याओं का हुआ त्वरित निपटारा, ग्रामीणों ने जताई संतुष्टि
लोहबंधा, नासोजमालपुर, नइया, सलैयाटीकर, केमो प्रतापपुर समेत महुडंड पंचायत के सभी गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण जन शिविर में शामिल हुए।
जनता ने बिजली, सड़क, राशन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, ज़मीन विवाद, आवास योजना, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा आदि से जुड़ी समस्याएं रखीं।
प्रशासन द्वारा "ऑन द स्पॉट समाधान" की व्यवस्था ने ग्रामीणों में भरोसा बढ़ाया।
विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
शिविर में दर्जनों विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जिनमें प्रमुख रूप से:
स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जांच स्टॉल
शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश व छात्रवृत्ति संबंधित स्टॉल
मनरेगा एवं आवास योजना की जानकारी देने वाले स्टॉल
बाल विकास परियोजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व दाखिल-खारिज से जुड़े स्टॉल
इन स्टॉल्स पर ग्रामीणों ने जानकारी प्राप्त की और योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आवेदन भी किया।
स्कूली बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री और खेल उपकरण
जन समाधान शिविर के दौरान अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं को कॉपियाँ, किताबें, फुटबॉल, बैट-बॉल जैसी सामग्री भेंट की गई।
यह आयोजन शिक्षा और खेल को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना गया।
विशेष उपस्थिति और जन भागीदारी ने शिविर को बनाया ऐतिहासिक
इस सफल आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख नाम:
एलआरडीसी गौरांग महतो
बीडीओ सुनिल वर्मा
सीओ पंकज कुमार
महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी
मुखिया मीना देवी
पंचायत समिति सदस्य रमेश राम
समाजसेवी शिवशंकर यादव
साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का भरपूर समर्थन किया।
जन समाधान शिविर — शासन की संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक
हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस प्रशासन का यह आयोजन प्रशासनिक पारदर्शिता, जन सहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। ग्रामीणों ने शिविर को "जनता और शासन के बीच संवाद की नई कड़ी" बताया।
कोई टिप्पणी नहीं