15 अगस्त को खलीफा मोहल्ला से शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा चेहल्लुम जुलूस
![]() |
हुसैनाबाद न्यूज़ |
समाज के गणमान्य लोगों की बैठक में हुआ निर्णय, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का होगा पालन
हुसैनाबाद (पलामू): चेहल्लुम पर्व को लेकर हुसैनाबाद के खलीफा मोहल्ला में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इलाके के विभिन्न मोहल्लों के खलीफाओं और समाज सेवियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चेहल्लुम का जुलूस आगामी 15 अगस्त को पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से निकाला जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि जुलूस खलीफा मोहल्ला से आरंभ होकर गांधी चौक तक पहुंचेगा, वहां से इमामबाड़ा होते हुए कर्बला तक जाएगा, जहां इसका समापन किया जाएगा। वैसे तो शहरी क्षेत्र अंतर्गत
जुलूस शाम को ही निकलता है लेकिन पहलाम के दिन विभिन्न इलाकों से लोगों का पहलाम का समय अलग अलग रहता है पर 15 अगस्त के मद्दे नजर स्थिति के अनुरूप होगा आयोजन की सफलता और सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद सुहैल आलम ने कहा, "इस वर्ष 15 अगस्त और चेहल्लुम एक ही दिन पड़ने के कारण दोनों आयोजनों को ध्यान में रखते हुए चेहल्लुम जुलूस के समय में थोड़ा-बहुत परिवर्तन किया जाएगा। यह बदलाव इस उद्देश्य से किया जाएगा कि दोनों कार्यक्रमों का दायित्व सम्मान पूर्वक निभाया जा सके। इसमें प्रशासनिक और सामाजिक दोनों वर्गों का सहयोग जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ बेहतर ढंग से संपन्न होगा।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे फैज कादरी, साबिर अली, पूर्व नगर उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, सलाम खलीफा, आजम खान, मुबारक खलीफा और गुड्डू खलीफा। इसके अलावा अन्य समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी भाग लिया और एकमत से अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
सभी ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। जुलूस मार्ग में आवश्यक व्यवस्थाओं, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सहयोग की बात कही गई। आयोजन समिति ने लोगों से अपील की कि वे अनुशासन और भाईचारे का परिचय देते हुए इस धार्मिक पर्व को एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं