अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, टास्क फोर्स की बैठक में हुई कड़ी समीक्षाAdministration took big action against illegal mining, strict review done in task force meeting
![]() |
पलामू उपायुक्त |
मेदिनीनगर (पलामू), 12 अगस्त 2025:
जिले में अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती समीरा एस ने की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और आगामी दिशा-निर्देश भी तय किए गए।
खनन विभाग की रिपोर्ट: जुर्माना और जब्ती में दिखी सख्ती
बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सुनील कुमार ने जुलाई माह में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार:
35 वाहन अवैध खनन/परिवहन में लिप्त पाए गए और जब्त किए गए।
20 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
7 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उपायुक्त ने इन कार्रवाइयों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि आगे भी सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई जारी रखी जाए।
वन व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
बैठक में यह भी बताया गया कि:
वन विभाग द्वारा अवैध खनन से जुड़े एक मामले में विधिक वाद दर्ज किया गया है।
जिला परिवहन कार्यालय ने 19 अवैध परिवहन में लगे वाहनों को जब्त कर 5 लाख 29 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है।
अंचलों की कार्रवाई रिपोर्ट: हरिहरगंज में सर्वाधिक जब्ती, कई अंचल शून्य पर
अलग-अलग अंचलों द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 28 वाहन जब्त किए गए, जिसमें हरिहरगंज अंचल अव्वल रहा जहां 6 वाहन जब्त किए गए।
वहीं सतबरवा, चैनपुर, मनातू, लेस्लीगंज, पाटन, मोहम्मदगंज, हैदरनगर एवं तरहसी में किसी भी वाहन की जब्ती नहीं हुई, जो चिंता का विषय बना रहा।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, सभी एसडीओ, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी एवं प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने सभी विभागों को सामूहिक प्रयासों से अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दि
कोई टिप्पणी नहीं