AD

Breaking News

हुसैनाबाद में हर घर तिरंगा अभियान को मिली नई ऊर्जा, मंडल स्तरीय कार्यशाला में तय हुई आंदोलन की दिशा Every house tricolor campaign got new energy in Hussainabad, the direction of the movement was decided in the divisional level workshop

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEieICJgLltXBcA_3HltbI6MXnBAB89J5UxoxfzCmAQ5A5x4C1Z6uGRIP3crm_-id3qwZB4-If1CHwx
हुसैनाबाद न्यूज़ 

दिनांक: 8 अगस्त 2025

स्थान: हुसैनाबाद, पलामू

भारतीय जनता पार्टी हुसैनाबाद द्वारा आज “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में एक मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।

इस विशेष बैठक में कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला मंत्री श्री सोमेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने की, जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल ने किया।

कार्यशाला में तय हुए आगामी राष्ट्रभक्ति अभियान के कार्यक्रम:

10 से 14 अगस्त: सभी मंडलों में भव्य “तिरंगा यात्रा” निकाली जाएगी।

12 से 14 अगस्त: शहीद स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

13 से 15 अगस्त: हर घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का आह्वान।

14 अगस्त: हुसैनाबाद में विशाल “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया जाएगा।


श्री सोमेश सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जन-जन तक पहुँचाना, राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ता:

संतोष सिंह, रामेश्वर राम, योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, रंजित पासवान, अखिलेश पासवान, अखिलेश गुप्ता, दुर्गेश सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

धन्यवाद ज्ञापन रजनीश मिश्रा द्वारा किया गया।

उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन:

विनय पासवान, अखिलेश मेहता, रामराज मेहता, रंजित पासवान, छठन राम, दुर्गेश सिंह, उमेश सिंह, रविन्द्र कन्स्यकार, विमलेश सिंह, लालू यादव, रजनीश मिश्रा, अनिल सिंह, बीरेंद्र सिंह, डॉ. अखिलेश गुप्ता, सुधीर सिंह, रविरंजन सिंह, उमेश यादव, विजय राजवंशी, अखिलेश चौधरी, रंजिश पासवान, चंदन पासवान, अकबर खान, सतीश मेहता, गुडन सिंह, बजरंगी, अमर चौहान, अपू सिंह, दीपक सिंह, पिंटू सिंह, रमेश प्रजापति, दिलीप पाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं