AD

Breaking News

जपला-छत्तरपुर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवक गंभीर रूप से घायलHorrific road accident on Japla-Chhattarpur main road, three youths seriously injured

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhW2Nn7uVvRsL5LHd-4PmI9V9m2_9Auooh8jjCqe_SDJeqYG-ydp5VFkZRS3mMQnCJZA9gE_Wz67o
हुसैनाबाद न्यूज़ 

Horrific road accident on Japla-Chhattarpur main road, three youths seriously injured

हुसैनाबाद (पलामू), 

जपला-छत्तरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कादरिया हीरो बाइक शोरूम के सामने शुक्रवार की रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान हरिओम कुमार सिंह (पिता सुरेंद्र कुमार सिंह, निवासी लंगरकोट), रौशन कुमार (उम्र 22 वर्ष, निवासी बरौली), तथा अमित कुमार (उम्र 35 वर्ष, निवासी मिरहिया डीह, जपला) के रूप में की गई है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों, विशेष रूप से डॉ. उपेंद्र कुमार मेहता एवं अक्षय मेहता की तत्परता से घायलों को तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सराहनीय संवेदनशीलता दिखाई। घायल रौशन कुमार का मोबाइल फोन डॉक्टर उपेंद्र कुमार मेहता को मिला, जिसे उन्होंने अस्पताल में रौशन की माता को सौंप दिया।

यह हादसा एक बार फिर इस व्यस्त मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की समस्या को उजागर करता है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

घटना के बाद हुसैनाबाद  प्रशासन पहुंची और और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती नजर आई ।

कोई टिप्पणी नहीं