निवर्तमान वार्ड पार्षद सुहैल आलम ने किया सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लूंगी वितरण का शुभारंभ husainabad news rbc today
हुसैनाबाद। पलामू
सोना-सोबरन योजना के तहत गरीब लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लूंगी वितरण की शुरुआत सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में की गई। इस अवसर पर निवर्तमान वार्ड पार्षद सुहैल आलम और निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से लाभुकों को कपड़े वितरित कर योजना का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में पीडीएस विक्रेता कालावती देवी, सहायक विक्रेता विमलेश कश्यप, राजा रोहित कुमार और अनवर आलम भी मौजूद रहे।
प्रभारी एमओ मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड को लगभग 35 हजार यूनिट का आवंटन किया गया है। सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शी ढंग से वितरण सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य न सिर्फ राशन उपलब्ध कराना है, बल्कि गरीब परिवारों को अनुदानित दर पर दैनिक उपयोग में आने वाले वस्त्र—जैसे धोती, साड़ी और लूंगी—भी उपलब्ध कराना है। इससे विशेषकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
सुहैल आलम ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीबों के सम्मान और जरूरत दोनों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। उन्होंने सभी लाभुकों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर पीडीएस दुकानों से अपना यूनिट प्राप्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं