एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा था ऊपरी कला गांव, पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता की पहल पर बदला ट्रांसफार्मर Hussainabad news today rbc channel
![]() |
हुसैनाबाद पलामू न्यूज |
हुसैनाबाद प्रखंड के ग्राम ऊपरी कला में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी थी। गांव में लगे 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों और किसानों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं होने से निराश ग्रामीणों ने अंततः बसपा नेता एवं पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से संपर्क किया।
सूचना मिलते ही श्री मेहता ने तत्परता दिखाते हुए कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर ट्रांसफार्मर जल्द उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। उनके प्रयासों से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
ग्रामीणों ने श्री मेहता की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि "एक सप्ताह से कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन मेहता जी ने हमारी समस्या को तुरंत गंभीरता से लिया और समाधान भी करवाया।
यह कोई पहली बार नहीं है जब शिवपूजन मेहता इस तरह सामाजिक सरोकारों में आगे आए हों। चाहे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या अन्य जनहित के मुद्दे, वे हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर मदद करते हैं। रांची रिम्स में भर्ती कराने से लेकर मरीजों को बेड दिलाने और इलाज में सहायता पहुंचाने तक, वे स्वयं जरूरतमंदों के पास जाकर मदद करते देखे गए हैं।
जनता की आवाज़ बनते दिख रहे हैं शिवपूजन मेहता – तत्परता और सेवा भाव बनी मिसाल
कोई टिप्पणी नहीं