AD

Breaking News

हुसैनाबाद: मार्शल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सरहू ने जीता, मुख्य अतिथि डॉ. संजय 'कर्नल' सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानितHussainabad Sarhu won the final of the Marshall Cup football tournament chief guest Dr. Sanjay Colonel Singh honored the players.

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj9aAzeGb9B7PMfop85i5W6WMYRmv7inDtiUL3U47J84Cph047k6XFpyds6M0PHlUAUeobAq8Gb-mUPmstX_kpZ-7LOTxSV
मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कर्नल 


हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पिपरा थाना मैदान में आयोजित मार्शल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व स्वतंत्र प्रत्याशी, हरिहरगंज–हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनप्रिय नेता डॉ. संजय 'कर्नल' सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबले में सरहू की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए काजीनगर को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे मैदान में दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों की खेल भावना देखने लायक थी।

डॉ. संजय 'कर्नल' सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफ़जाई करते हुए कहा:

खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं को नशामुक्त, अनुशासित और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के लिए यह टूर्नामेंट सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने पूर्व CRPF जवान कपिलदेव राम और आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया और खिलाड़ियों को मान-सम्मान प्रदान किया।

पूरे आयोजन में युवाओं का जोश, अनुशासन और खेल भावना स्पष्ट रूप से दिखी। मैदान का माहौल पूरे समय ऊर्जावान बना रहा।

डॉ. सिंह ने अंत में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और यह संदेश दिया:

"खेलो दिल से, बढ़ो देश के लिए!

कोई टिप्पणी नहीं