AD

Breaking News

मक्का–मदीना रोड भीषण हादसा: 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत, ज्यादातर हैदराबाद केMecca-Medina Road horrific accident: 42 Indian Umrah pilgrims, mostly from Hyderabad, killed

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgcP746eQaEn41WVMo_rcOGjtAtRy2eEy3vH43wDIIC3LavQWKBSiOTHWr1gb2qnLFAz1EnX-OBb9SwKnBz4GJqMfBU9AFm


दिनांक: 17 नवंबर 2025

रिपोर्ट: RBC NEWS DESK

सऊदी अरब के मदीना के पास मक्का–मदीना हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक बस की टक्कर सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से हो गई। टक्कर के बाद बस में अचानक आग भड़क उठी और कई यात्री बाहर निकल नहीं सके।

1इंडियन एम्बेसी रियाद और कॉन्सुलेट जेद्दा पूरी में जुटे हैं।

भारतीय दूतावास ने 24×7 हेल्पलाइन जारी की

परिवार के लिए जारी हेल्पलाइन

Toll Free: 8002440003

तेलंगाना सरकार अलर्ट परिवारों की मदद हेतु कंट्रोल रूम

सीएम रेवंत रेड्डी ने राज्य के मुख्य सचिव व DGP को तत्काल निर्देश दिए कि

मृतकों की पहचान की जाए

घायलों का अपडेट लिया जाए

परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए

राज्य सचिवालय में भी आपदा सहायता कंट्रोल रूम बनाया गया है।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कर

मृतकों के पार्थिव शरीर जल्द भारत लाने

घायलों को बेहतरीन इलाज

की मांग की है।

हादसे का कारण क्या?

स्थानीय मीडिया के अनुसार,

बस हाई स्पीड में थी

सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हुई

टैंकर से निकले ईंधन ने आग को तेजी से फैलाया

कोई टिप्पणी नहीं