AD

Breaking News

हुसैनाबाद अस्पताल में हड्डी रोग उपचार की हुई बेहतर शुरुआत, पहले ही दिन चार मरीजों का प्लास्टर Orthopedic treatment got off to a good start at Hussainabad Hospital, plastering four patients on the first day.

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZ6d6pGyBYWFVjnuJu6lu1uPRvFzOscnl9MnQU3QwXNxCJ3aCJFcGu6BbNG9qLZXOwwx7rlX7QXULRfSP4ugIKG4dNOL_Q
मरीज 

हुसैनाबाद: अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में शनिवार से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत होते ही मरीजों में उत्साह देखा गया। पहले ही दिन चार मरीजों का सफलतापूर्वक प्लास्टर किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली।

हुसैनाबाद निवासी राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि उनका हाथ फ्रैक्चर होने के बाद आर्थिक तंगी के कारण वे निजी अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकते थे। मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि शनिवार से डॉ. राहुल कुमार सेवा देंगे। अस्पताल पहुँचते ही उनका प्लास्टर कर दिया गया।

राजेंद्र ने कहा कि इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हुई। उन्होंने डॉ. राहुल कुमार और अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी डॉ. संजय कुमार रवि के प्रति आभार जताया।

मीडिया और सोशल मीडिया की लगातार पहल और जनसमस्याओं के प्रकाशन का दिखा असर

पिछले कई महीनों से निष्पक्ष प्रिंट और सोशल मीडिया द्वारा अस्पताल की अव्यवस्थाओं, डॉक्टरों की कमी और मरीजों की परेशानियों को लगातार उठाया जाता रहा। इन रिपोर्टों का असर प्रशासन और दोनों स्तरों पर दिखाई दिया।

प्रभारी चिकित्सक डॉ. रवि द्वारा जिला सिविल सर्जन, पलामू से चिकित्सकीय व्यवस्था सुधारने की माँग के बाद ही अस्थि रोग विशेषज्ञ की ओपीडी शुरू हो सकी।

कुछ महत्वपूर्ण सेवाएँ अब भी बाधित, जनता परेशान

अस्थि रोग ओपीडी शुरू होने से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन अस्पताल में महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति और ईसीजी सेवा बंद रहने के कारण मरीज अब भी बड़ी असुविधा झेल रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं, प्रसूता मरीजों और महिला रोगियों को महिला चिकित्सक के अभाव में दूसरे शहरों का रुख करना पड़ रहा है। वहीं ईसीजी सेवा चालू न होने से हृदय संबंधी मरीजों को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है।

जनता लगातार इन समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करती रही है और उम्मीद कर रही है कि जैसे हड्डी रोग विभाग की सुविधा शुरू हुई, वैसे ही इन महत्वपूर्ण सेवाओं को भी शीघ्र बहाल किया जाए।

स्थानीय लोगों में उम्मीद

लोगों का कहना है कि नए विशेषज्ञों की नियुक्ति से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। यदि महिला डॉक्टर और ईसीजी सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाए, तो हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं