AD

Breaking News

सासाराम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला आयोजितWorkshop organized on National Press Day in Sasaram

 

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgiBrl5pqcsmBmHR7fzk_xfgkdc615W0XNTGa1mavqzK3pg-JsU4E2Fdkr49g4Djw_Oqf5VZP3itdUH3r5deyPPB-aOhBf3

सासाराम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला आयोजित, गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता” पर हुआ मंथन

सासाराम से खबर है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जफर हसन ने किया। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का दर्पण और जनता की सेवा का विश्वसनीय माध्यम है।

जफर हसन ने कहा कि पत्रकार लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करने, समाज में शांति बनाए रखने और भाईचारा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस के लिए अपनी साख बनाए रखना समय की सबसे बड़ी चुनौती है।

कार्यक्रम में डीपीआरओ आशीष रंजन ने भी महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो जनहित के मुद्दों को सामने लाने और शासन-प्रशासन व जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग ने समाचारों के प्रसार की रफ्तार को बेहद तेज कर दिया है। इंटरनेट, ऑनलाइन पोर्टल और सोशल मीडिया ने पत्रकारिता की पहुंच और प्रभाव को कई गुना बढ़ाया है, लेकिन इसी के साथ फेक न्यूज़ का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे तथ्य आधारित और सत्यापित खबरें जनता तक पहुंचाएं।

सेमिनार में शामिल विभिन्न पत्रकारों ने अपने अनुभव, सुझाव और विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच पत्रकारिता की चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।


कोई टिप्पणी नहीं