AD

Breaking News

देवरी खुर्द शिविर में उमड़ी भीड़, एक ही छत के नीचे मिले दर्जनों सरकारी सेवाओं के समाधान hussainabad palamu news today


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBppIHYHPZcbzmJ1meC8gkFktgJvuy6rJVrzVaGerJtPJu_5m0kONzLGm58BSF-wqiSF6d-Ad7arany3GiJG7eXpCc8OiN


हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर में शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ पंकज कुमार और मुखिया ममता देवी ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां अधिकारियों ने मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर रजिस्ट्रेशन किया।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, मईंया सम्मान योजना और केसीसी के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा दर्जनों लोगों का आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

मुखिया ममता देवी ने बताया कि कई योजनाओं की सुविधा एक ही स्थान पर मिलने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं