AD

Breaking News

मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहन: हुसैनाबाद में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, 30 महिलाओं को मिलेगा कौशल विकास का अवसर hussainabad palamu news today

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgiU65XR1srvcUtxnrcFsbyS20ax_es-EVLVH9dY4M08u3R7OI0ZUmdat8M8hvH3TiWZGTHoM94kHp5VQlnMq8vA6qqJd8Q
हुसैनाबाद न्यूज़ 


हुसैनाबाद, पलामू: झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उद्यान प्रभाग द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 में मशरूम उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार पंचायत सचिवालय में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। इस प्रशिक्षण का आयोजन एपीपी एग्रीगेट, खूंटी द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, उद्यानमित्र सह हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा, पंचायत समिति सदस्य पति संतोष राम तथा प्रगतिशील किसान राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षक नंदू प्रजापति ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिड्यूल की जानकारी देते हुए महिलाओं को मशरूम उत्पादन की तकनीक, रखरखाव, प्रशिक्षण के चरणों, मार्केटिंग और इससे होने वाली संभावित आय के बारे में विस्तार से बताया।

इस प्रशिक्षण में दंगवार पंचायत तथा आसपास के क्षेत्रों की कुल 30 महिलाएँ भाग ले रही हैं। इनमें मुख्य रूप से पूनम देवी, उर्मिला देवी, निशु कुमारी, सरिता देवी, मनोरमा देवी, गायत्री देवी, नीलम कुमारी, संगीता देवी, सुषमा देवी, मंजू देवी, आरती देवी, सुमन कुमारी, नागमती देवी समेत कई लाभुक महिलाएँ शामिल हैं।

प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्थानीय स्तर पर मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देना है, ताकि महिलाएँ कृषि आधारित उद्यमिता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं