संविधान दिवस पर समाहरणालय में गूंजा संकल्प—पलामू में उद्देशिका का सामूहिक वाचनResolution echoed in the Collectorate on Constitution Day – Mass reading of the Preamble in Palamu
![]() |
| उपायुक्त पलामू |
मेदिनीनगर (पलामू), 26 नवंबर 2025
संविधान दिवस के अवसर पर पलामू समाहरणालय परिसर में बुधवार को एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मियों ने मिलकर भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने की।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता का अधिकार सुनिश्चित करता है। उन्होंने संविधान निर्माण में पलामू के गौरवशाली योगदान को याद करते हुए कहा कि जिले से दो महान विभूतियाँ—यदुवंश सहाय ‘यदु बाबू’ और अमिय कुमार घोष ‘गोपा बाबू’—संविधान सभा के सदस्य रहे। यह पलामू के लिए गर्व की बात है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने भारत को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं