बिहार चुनाव से पहले हुसैनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — SDPO एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में कजरात नवाडीह से अवैध शराब की भारी खेप जब्त Husainabad police conduct major operation ahead of Bihar elections – SDPO S. Mohammad Yakub leads a large consignment of illicit liquor seized from Kajrat Nawadih.
![]() |
| हुसैनाबाद सीडीपीओ ips एस मोहम्मद याकूब |
पलामू/हुसैनाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह स्टेशन के निकट पुलिस ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तेईस बोरा देसी शराब बरामद की है।
सूत्रों के मुताबिक यह शराब नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए भेजी जानी थी। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
कांड संख्या 252/2025 दर्ज
कार्रवाई के दौरान राजन कुमार सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से
• हीरो होंडा प्लस बाइक
• 20 बोरा शराब
भी जब्त किए गए।
छापेमारी टीम का नेतृत्व दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता ने किया, जबकि पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग SDPO एस. मोहम्मद याकूब ने की।
पुलिस ने जब्त शराब को ट्रैक्टर से थाना लेकर पहुंचाया और मामले की जांच तेज कर दी है। इस अभियान के बाद क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
SDPO एस. मोहम्मद याकूब ने कहा:
चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबारियों पर हमारी सख्त नज़र है। कोई भी बच नहीं पाएगा।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं