AD

Breaking News

आरपीएस पब्लिक स्कूल के ‘उमंग’ खेल महोत्सव का भव्य समापन, अनुमंडल पदाधिकारी ने विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानितGrand closing ceremony of RPS Public School's 'Umang' Sports Festival, Sub-Divisional Officer honored the winning students

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg5KwNebyFZ8Bmy-XHaUmTqRJCPHg8Jhqzom8zVbHF9-QtWjM8JWbMWz75tlylK0aCdRu9GO4fjDupZk0CrBz6PtHrko9dj
समारोह समापन पर अतिथि

हुसैनाबाद। पलामू

जपला–छत्तरपुर मुख्य मार्ग स्थित संढ़ा में अवस्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित दो दिवसीय उमंग’ वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह गरिमामय, उत्साहपूर्ण और खेल भावना से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2oMUtjMLRCQyrIXmDdDAK7TML6cZnCeNyx9xQkotoR1J6HaipyE22bWjQVYwCyJFWgdKundpfTATjr_MnDwqxI7zFeRhn
नगर अध्यक्ष शशि कुमार अन्य

समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। खेलों के माध्यम से बच्चों में सहयोग, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच की भावना मजबूत होती है, जो उनके संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRGrP8FRZGWqg8SpTlHGHkHJXEtL4FK1faVYCpdXClZjMhWnojpwmuWWR3EEVBx-qZ09-n3kbgcETj9KIzNHHkFc6Zfjbc

इससे पूर्व खेल महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. दिनेश कुमार सिंह कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि खेल शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। टीम भावना के साथ किया गया प्रत्येक प्रयास सफलता की दिशा में आगे बढ़ाता है।

दो दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, सैक रेस तथा रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, समर्पण और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम

* खो-खो प्रतियोगिता में रमन हाउस की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

* कबड्डी में गांधी हाउस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

* जूनियर वर्ग की रस्साकशी में टैगोर हाउस विजेता रहा।

* सीनियर वर्ग की रस्साकशी में सुभाष हाउस की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सिंह (लड्डू सिंह) ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। वहीं विद्यालय के ट्रस्टी विनोद कुमार सिंह तथा प्रधानाचार्या एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर पुबाली रॉय ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIy37OZtbXtAfcGHGtpMWttlzMX00ZOIj2tzgaGk2GyIUWP1vPWY8qJjZAHPhO1pgT249qs5mSofXJRxZGmB1ujlIKiBzC
अनुमंडल पदाधिकारी वा अन्य 
उमंग वार्षिक खेल महोत्सव का यह समापन समारोह विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा का संचार किया।

इस अवसर पर स्कूल परिवार में 

प्रिंसिपल: पुआली राय

निखिल कुमार सिंह

सूरज,प्रिया,रंजना,आनंद,रूपेश रंजन मिश्रा,

आदि की अहम भूमिका रही। 

कोई टिप्पणी नहीं