AD

Breaking News

नम आंखों से विदाई: शिक्षक हरि प्रताप सिंह के योगदान को ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने किया Villagers and school family remembered the contribution of teacher Hari Pratap Singh by bidding him farewell with moist eyes.

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiejzjgZs5cXbd5zY3G1gFE7tcO5M_Gf4ateapXR5j4etetFGAj_cT_NvZi_aPz7xBtaia9iubO90pAH_5iG82pXY3VmEBX


हैदरनगर (पलामू)u

हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम नौडीहा स्थित उत्क्रमित विद्यालय में कार्यरत शिक्षक हरि प्रताप सिंह को सेवानिवृत्ति/स्थानांतरण के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक पासवान ने कहा कि शिक्षक हरि प्रताप सिंह का योगदान विद्यालय और विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय है। उनके द्वारा बच्चों को दी गई शिक्षा, प्रेरणा और मार्गदर्शन हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा। उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप में उन्होंने न सिर्फ शैक्षणिक स्तर को मजबूत किया, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEDCio5CstBLIk88rqoE9mr1PEi7qPZ7cEJMcWo0Gy7ebIJa_hgdQCcBy3Mdt7OvFLLwiKnTmVzcq-xGWbe1V6RitXVzHR


समारोह के दौरान शिक्षक हरि प्रताप सिंह को अंगवस्त्र एवं अनेक उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पंचायत के प्रखर समाजसेवी डॉ. सूरज पासवान विद्यालय अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह शिक्षक रामकृपाल सिंह विनोद कुमार सिंह संतन कुमार सिंह शिक्षिका कुमारी नीलम सिंह ग्राम नौडीहा के अभिभावक सुरेश सिंह डॉ. योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक हरि प्रताप सिंह जैसे समर्पित शिक्षकों की कमी विद्यालय को हमेशा खलेगी। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी।



कोई टिप्पणी नहीं