AD

Breaking News

वार्ड 06 से अरशद हुसैन की दावेदारी नगर निकाय चुनाव में उतरे सेवा के संकल्प के साथArshad Hussain contests from Ward 06, contests municipal elections with a pledge to serve

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiMtbwIEb0rYr8EJ86WJqbYcVLBcM-mr6TQFtQtJZlF8Yw2XkmVpDD785s-3i2qHdjgUwKagkM-35HM0csg3ik2z24Qxtl0
अरशद हुसैन


हुसैनाबाद (पलामू): नगर निकाय चुनाव का रोस्टर जारी होते ही हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 06, लंबी गली निवासी अरशद हुसैन ने एक नए युवा वार्ड पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है।

अरशद हुसैन ने कहा कि उन्होंने इसी वार्ड में रहकर आम जनता की समस्याओं को बेहद करीब से देखा है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी लोगों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे गरीब और असहाय वर्ग सबसे अधिक परेशान होता है।

उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया राशि गली मुहल्ले की साफ सफाई ,जैसी समस्याओं को लेकर लोग वर्षों से नगर पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। इन्हीं जमीनी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

अरशद हुसैन ने कहा, मैं लंबे समय से गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच समाज सेवा करता आ रहा हूं। जनता का भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। कल भी मैं अपने क्षेत्रवासियों के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा।”

स्थानीय लोगों के बीच उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और वार्ड में चुनावी माहौल बनता नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं