AD

Breaking News

हुसैनाबाद में उर्दू विद्यालय के विस्तार की मांग तेज, CO को सौंपा गया अनुमंडल पदाधिकारी के नाम का सामूहिक ज्ञापन husainabad news today rbc channel


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/
ज्ञापन सौंपते हुए आम सामाजिक लोग


हुसैनाबाद (पलामू):

नगर पंचायत  के वार्ड संख्या 7 स्थित सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति और भूमि की भारी कमी को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। शुक्रवार को आम जनता की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो के नाम एक सामूहिक आवेदन तैयार कर उसकी प्रतिलिपि हुसैनाबाद अंचल अधिकारी (CO) को सौंपी गई।


बताया गया कि विद्यालय में वर्तमान में केवल दो कक्ष हैं, जो सैकड़ों बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह अपर्याप्त हैं। भूमि की कमी के कारण विद्यालय का कोई विस्तारीकरण संभव नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इस स्थिति को लेकर कई वर्षों से आवाज़ उठाई है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjwmaCKMM5n8OuBFaN5vLs_O-sU8zS1q3mdC25nmjxGcC6a-h5HL81elsxT7Ka9kFhJVRBQGHT1Cr1TMEXWqpzLLNBYnTqK
स्थानीय लोग हुसैनाबाद CO को प्रतिलिपि सौंपते हुए 

ज्ञापन में यह मांग प्रमुखता से रखी गई है कि विद्यालय के समीप स्थित खाता संख्या 344, प्लॉट संख्या 727 की बंजर सरकारी भूमि, जिसपर वर्तमान में स्कूल है ये भूमि ईदगाह के मुख्य द्वार के सामने से कब्रिस्तान तक फैली है और वर्षों से अनुपयोगी पड़ी है, जिसमें लोग कचरा वा, अन्य उपयोगी वस्तुएं फेंकते रहते है उसका एक हिस्सा विद्यालय के विस्तार हेतु आवंटित किया जाए। यह भूमि तालाब के पिंड जैसी  आकृति में कचरे से बन गया है और सार्वजनिक हित में इसका उपयोग विद्यालय के लिए उपयुक्त बनाया जा सकता है।


ज्ञापन सौंपने के दौरान हुसैनाबाद अंचल अधिकारी, कर्मचारी आशीष रंजन, प्रशांत कुमार, एहसान अली और हुसैनाबाद थाना पुलिस की उपस्थिति रही। इसी क्रम में CO हुसैनाबाद अपने टीम के साथ खाता 344, प्लॉट 727 की  मापी करने पहुंचे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत हुसैनाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


स्थानीय सामाजिक प्रतिनिधियों का कहना है कि यह विद्यालय मुस्लिम समुदाय के बच्चों के लिए एकमात्र सरकारी शैक्षणिक साधन है और इसका विकास समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।


ज्ञापन सौंपने वालों में हसीबुर्रहमान उर्फ बबन, मोबीन अहमद, वसीम खान, सब्बीर अहमद, साबिर अहमद, जफर अहमद, असगर हुसैन, अरशद हुसैन, आज़म खान उर्फ जज्जू व अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने अपने हस्ताक्षरयुक्त समर्थन के साथ यह मांग प्रशासन के समक्ष रखी।


आम जनता ने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अंचल अधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर यथाशीघ्र उचित और सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा, आधारभूत संरचना और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं