AD

Breaking News

हथियार और बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, हुसैनाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबीTwo criminals arrested with weapons and bike, Husseinabad police's big success

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4Iswti_r8YaetoRMq7gLlBcKMq4uZCYhknRWd7EoIhJwxbyIAKfG0i8jnWGmjwro3feW1zFMaU9HMRL-QF9s4rrxeLWjM
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार वा अन्य

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

हुसैनाबाद, पलामू | 21 जुलाई 2025:

 पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार हुसैनाबाद से हैदरनगर जाने वाली सड़क पर नहर के पास पुलिस द्वारा दैनिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या BR26X5797) पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में पुलिस चेकिंग प्वाइंट से भागने का प्रयास करने लगे।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल को पीछा कर रोक लिया और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान निम्न रूप में हुई:

सुमेर कुमार, पिता – अरुण राम

 रविकांत कुमार, पिता – धनराज बैठा

(दोनों का स्थायी पता – मिर्जापुर, थाना माली, जिला औरंगाबाद)

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में इन अपराधियों के पास से निम्न आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं:

एक देशी कट्टा (12 बोर)

एक जिंदा गोली (12 बोर)

एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

दो स्मार्टफोन

हथियारों की बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 187/25, दिनांक 21.07.2025, धारा 25(1-B)a/26/35 आम्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम की सतर्कता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। वाहन चेकिंग ड्यूटी में निम्न पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे:

कालिका राम, स० अ० नि०, हुसैनाबाद थाना

आरक्षी , विकास राम

आरक्षी  हरेन्द्र राम

आरक्षी 957, रमेश कुमार नट

सहायक आरक्षी 19, उदय कुमार

सहायक आरक्षी 68, अमरेश कुमार पासवान

सहायक आरक्षी 193, रविन्द्र

ल.चा. आरक्षी 1548, सुरेन्द्र पाल

पलामू पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर सजग है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।



कोई टिप्पणी नहीं