ग्राम पथरा टॉंड में युवक अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गयाA youth arrested with illegal weapon and live bullet in village Pathra Tond, sent to judicial custody
![]() |
हुसैनाबाद थाना प्रभारी प्रेस वार्ता करते हुए |
अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ एक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
हुसैनाबाद/पलामू, 13 जुलाई 2025 — हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरा टॉंड के पास एक युवक के अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ होने की गुप्त सूचना पर हुसैनाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुभाष कुमार चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12.07.2025 को संध्या करीब 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पथरा टॉंड में स्थित एक एस्बेस्टस के घर में एक युवक अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर तत्काल कार्रवाई की गई।
![]() |
जप्त सामान |
छापामारी दल मौके पर पहुंचकर घर की घेराबंदी करते हुए अंदर प्रवेश किया। घर के एक कमरे में एक युवक को बैठा पाया गया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, परंतु सशस्त्र बल की सहायता से उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ में युवक की पहचान सुभाष कुमार चौधरी (उम्र 20 वर्ष), पिता – सुनील चौधरी, निवासी – चनकार कस्तुरी, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू के रूप में की गई।
पुलिस ने विधिवत तलाशी के दौरान सुभाष कुमार के कमर के पीछे से एक देसी कट्टा और पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा गोली तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया।
बरामद हथियार एवं अन्य वस्तुओं की जब्ती सूची तैयार कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या-178/25, दिनांक-12.07.2025, धारा-25(1-B)A/26 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार युवक का विवरण:
नाम: सुभाष कुमार चौधरी
उम्र: 20 वर्ष
पिता का नाम: सुनील चौधरी
निवासी: चनकार कस्तुरी, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू
मौके से की गई बरामदगी:
एक देसी कट्टा
दो जिंदा गोली
एक मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
सोनू कुमार चौधरी (पु.नि., थाना प्रभारी – हुसैनाबाद)
मुकेश सिंह (पु.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
कमल किशोर पांडेय (पु.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
सौरभ चौबे (पु.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
रमन यादव (पु.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
नवदेश्वर सिंह (पु.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
कालिका राम (स.अ.नि. – हुसैनाबाद थाना)
हुसैनाबाद थाना सशस्त्र बल
हुसैनाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण बना है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं