AD

Breaking News

रामदास सोरेन सिर्फ नाम नहीं, एक विचारधारा थे— बबलू सिंह ने दी श्रद्धांजलि rbc news today

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj57K9FfjDS755hpGbgKwaQ2jQbvpuEozmfiEzgBHmZRAulG8jnMIlwBMDjg3F5vWoFntGQfS40-dfaD3qXIihvwhwSqWdv


हुसैनाबाद, पलामू:

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) किसान मोर्चा के पलामू जिलाध्यक्ष बशिष्ठ कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में भाग लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने स्व. सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा—

रामदास सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड के वंचित समाज की ताकत और आवाज थे। उनका जाना सामाजिक न्याय की एक बड़ी आवाज का मौन हो जाना है।

बबलू सिंह ने शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि

झामुमो परिवार दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ है।

उन्होंने स्व. सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन और पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को ढांढ़स बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि

उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस दौरान बबलू सिंह ने यह भी कहा—

"रामदास सोरेन दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज थे। वे जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। उनकी सोच, सिद्धांत और जनसेवा की भावना हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

मौके पर झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता, ग्रामीण व समाजसेवी भी मौजूद रहे। माहौल भावुक था, और हर आंख नम।

कोई टिप्पणी नहीं