AD

Breaking News

पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज में किसानों को किया संगठित होने का आह्वान, सब्जी उत्पादक सह विक्रेता संघ की बैठक संपन्न news today rbc

हरिहरगंज के नई सब्जी बाजार परिसर में सब्जी उत्पादक सह विक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए, जिससे क्षेत्र में किसान संगठन की मजबूती का संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंदेश्वरी प्रसाद मेहता ने की, जबकि संचालन मृत्युंजय मेहता उर्फ साधु जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता रहे। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों से संगठित होने और किसान संगठन को मजबूत करने की अपील की।

पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, जो अपने अथक परिश्रम से धरती से अन्न एवं खनिज का उत्पादन करता है, जिससे पूरे समाज का पोषण होता है। इसके बावजूद आज किसान सरकारी उदासीनता के कारण अनेक समस्याओं से जूझ रहा है और फटेहाल जीवन जीने को विवश है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया सरोज कुशवाहा, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के प्रमोद कुमार, रवि जानू चौधरी, बाबू साहू, सूरजमल रवि, डॉ. वीरेंद्र मेहता, डॉ. लक्ष्मण मेहता, डॉ. लक्ष्मण मेहता, रामाधार मेहता उर्फ बुआ जी, व्यापारी अर्जुन मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में राम पूजन मेहता, परमेश्वर मेहता, सुदर्शन मेहता, सुनील मेहता, मुन्ना मेहता, राजाराम मेहता, अरविंद्र मेहता, शैलेंद्र मेहता, सत्येंद्र मेहता उर्फ अध्यक्ष जी, संजीत मेहता, जयकांत मेहता, सरजू मेहता, कन्हाई मेहता, शत्रुघ्न मेहता, प्रेम कुमार गौरव सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बायो वृद्धि अभिभावक नरेश मेहता जी द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं